Mppsc 3 marker hindi संज्ञा
3 marker mppsc hindi संज्ञा
संज्ञा के कितने भेद हैं, नाम लिखिए ? 2009,2017
किसी वव्यक्ति, स्थान, वस्तु, भाव आदि के नाम का बोध कराने वाले विकारी शब्दों को संज्ञा कहते हैं
संज्ञा के भेद
व्यक्तिवाचक। राम, भारत, गंगा
जातिवाचक। पुरुष, बकरी
भाववाचक। लोभ, मोह, साहस
समूहवाचक। संघ,परिवार, संसद
द्रव्यवाचक। दूध, पानी
भाववाचक संज्ञा के भेद को बताइए?
किसी व्यक्ति या वस्तु के गुण धर्म, भाव का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं।
भेद
संज्ञा से । लड़कापन
सर्वनाम से । अपनापन
विशेषण से । कठोरता
क्रिया से । दौड़
अवयव से । सामीप्य
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें