कोरोना वायरस एक महामारी व विश्व स्वास्थ्य संगठन की घटती हुई भूमिका
हाल ही में सबसे ज्यादा चर्चित कोरोना वायरस रहा है अगर हम इसके बारे में जाने तो इसकी शुरुआत चीन के बुहान शहर से हुई थी । हम शोधकर्ताओं की माने तो अभी तक मिले प्रमाणों से यही पता चलता है यह वायरस शरीर मे प्रवेश करते ही सीवियर एक्यूट रेस्पिरेट्री सिंड्रोम सी ओ बी दो नामक रोग फैलाता इसे कोवीड 19 कहा जाता है। इस वायरस का अभी तक जानकारी से पता चलता है की यह वायरस चमगादड़ के संपर्क में आकर विभिन्न जीवो के जरिए मानव शरीर में प्रवेश करता है लेकिन अभी तक यह रहस्य बना हुआ है कि आखिर यह मनुष्य मैं कैसे पहुंचा। वैसे देखा जाए तो शोधकर्ता अभी कुछ कहने की स्थिति में नहीं है आखिर कोरोना क्या है और कैसे यह महामारी का रूप धारण किया यह कई वायरसों का एक समूह है जोकि आर एन ए से मिलकर बना होता है यह मुख्य रूप से स्वसन तंत्र को प्रभावित करता है यह वायरस साधारण से सर्दी जुकाम हल्का बुखार सिर दर्द इत्यादि के बाद संक्रमण से ग्रसित व्यक्ति की मृत्यु तक हो जाती है तथा इस बारिश का अभी तक कोई उपचार उपलब्ध नहीं है इसलिए यह वायरस शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्यूनिटी के ऊपर ही निर्भर रहता है यह वायरस आज से पह...